Qissa Cricket Ka : When angry Shoaib Akhtar went Hotel to beat Harbhajan Singh | वनइंडिया हिंदी

2020-05-16 3

An incident that took place 10 years ago in an India vs Pakistan Asia Cup match in March 2010 at Dambulla, Sri Lanka, former Pakistan speedster Shoaib Akhtar said he was furious with Harbhajan and had gone to the hotel to pick up a fight with the India off-spinner after the match. “I went looking for Harbhajan Singh in the hotel room to fight with him. He eats with us, roams around with us in Lahore, culture is similar to us, he is a Punjabi brother and yet he will misbehave with us? said Shoaib Akhtar.

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हो और तीखी नोंक झोक न देखने को मिले. ऐसा कभी हुआ है क्या? साल 2010 की बात है. एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हो रहा था. आखिर तक मैच पाकिस्तान के कब्जे में था. लेकिन, हरभजन सिंह ने अकेले दम पर पाकिस्तान के जबड़े से जीत छीन ली थी. दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने छक्का मारकर टीम को जीत दिलाई थी. इस मैच के दौरान हरभजन सिंह और शोएब अख्तर के बीच बहस हुई थी. अख्तर ने हरभजन को खतरनाक बाउंसर डाली थी. मैच के आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए सात रन चाहिए थे और मोहम्मद आमिर के इस ओवर की तीसरी गेंद पर हरभजन ने छक्का लगाया था.

#ShoaibAkhtar #HarbhajanSingh #TeamIndia